तीन राज्यों में जल्द CM का ऐलान कर सकती है BJP, छत्तीसगढ़ में आज और MP, राजस्थान में कल होगी विधायक दल की बैठक
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने के लिए BJP का मंथन लगातार जारी है।हालांकि, अभी तक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की घोषणा नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर होते हुए नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि सोमवार तक बीजेपी तीनों राज्यों में सीएम का ऐलान कर देगी।;
BJP three State CM Face: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने के लिए BJP का मंथन लगातार जारी है।हालांकि, अभी तक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की घोषणा नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर होते हुए नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि सोमवार तक बीजेपी तीनों राज्यों में सीएम का ऐलान कर देगी।
दरअसल, हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए है। बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस ने तेलंगाना और ZPM ने मिजोरम में जीत हासिल की है। तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी बने हैं। वहीं मिजोरम में पीपल्स मूवमेंट (ZDP) के नेता लालदुहोमा मुख्यमंत्री बने हैं। तीन दिसंबर को विधानसभा चनाव के नतीजे आए थे, लेकिन बीजेपी इन सात दिनों में तीन राज्यों में सीएम नहीं चुन पाई है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी सोमवार तक सीएम चेहरों का ऐलान कर देगी। इसको लेकर सभी पर्यवेक्षक विधायक दल के साथ बैठक करेंगे।
छत्तीसगढ़ में आज होगी विधायक दल की बैठक
छत्तीसगढ़ में सीएम चुनने को लेकर आज पर्यवेक्षक विधायक दल के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर 12 बजे होगी। जिसमें राज्य में सीएम चेहरे को लेकर चर्चा की जाएगी। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा एक अन्य केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी नेता दुशवंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
कल होगी मध्यप्रदेश और राजस्थान में विधायक दल की बैठक
वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान में ये मीटिंग कल होगी।इसमें पर्यवेक्षक सीएम को लेकर विधायकों से राय लेंगे। इसके बाद ही बीजेपी इन नामों की घोषणा करेगी। राजस्थान में बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरोज पांडेय और विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं मध्य प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के. लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
गहलोत ने साधा बीजेपी पर निशाना
बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम के नामों का ऐलान न करने पर BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये 7 दिन में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे और बात करते हैं कि पार्टी में अनुशासन है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गहलोत का जवाब में कहा कि हम सोमवार के उनकी इच्छा पूरी कर देंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कल यानी सोमवार को बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan CM Face: '7 दिनों के बाद भी राजस्थान के सीएम का नाम फाइनल नहीं', अशोक गहलोत ने बीजेपी पर कसा तंज |