CBI Raid पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का तंज, बोले- अगर इतने बेदाग थे तो...
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया के घर से कई अहम दस्तावेजों को बरामद किया है और इनकी जांच भी की जा रही है;
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के आवास समेत दिल्ली और अन्य 6 राज्यों में 21 लोकेशन पर छापा मारा। इस रेड के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) रेड को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साध रही है। इसी तनातनी के बीच बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने भी आप को घेरते हुए सिसोदिया पर तंज कसा।
दिल्ली समेत 6 राज्यों में सीबीआई की छापेमारी
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया के घर से कई अहम दस्तावेजों को बरामद किया है और इनकी जांच भी की जा रही है। जांच टीम के अधिकारियों ने दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त ई गोपी कृष्षा के आवास पर भी छापा मारा है। इसमें कई लोक सेवक और अन्य भी हैं। दिल्ली समेत 7 राज्यों में ये छापेमारी शाम तक चलेगी।
गौतम गंभीर का सिसोदिया पर निशाना
इस रेड को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वे बेदाग हैं तो उन्होंने शराब नीति को वापस क्यों लिया। बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि जब आप करदाताओं का करोड़ों-करोड़ों रुपया लूटा था और शराब माफियाओं के साथ मिलकर नई शराब नीति बनाई थी। आपकी जगह बाहर नहीं बल्कि जेल में है।
गंभीर ने आप के आरोपों को सिरे से खारिज किया, जिसमें कहा गया कि मनीष सिसोदिया पर हुई सीबीआई की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने आगे कहा कि यदि वे इतने साफ और बेदाग थे तो उन्हें शराब नीति को जारी रखना चाहिए था। वे पीछे क्यों हटे। क्योंकि वे जानते थे कि वह बेनकाब होने जा रहे हैं।