Article 370 Revoked: भाजपा सांसद ने महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला पर लगाया परिवारवाद का आरोप
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश को बनाने के बाद लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जमैया तर्सिंग ने महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला पर परिवारवाद का आरोप लगाया है।;
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश को बनाने के बाद लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जमैया तर्सिंग ने महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला पर परिवारवाद का आरोप लगाया है।
एएनआई के मुताबिक, लोकसभा में लद्दाख से बीजेपी सांसद जमैया तर्सिंग ने कहा कि इस फैसले से क्या होगा। सिर्फ दो परिवार ही रोजी रोटी खाएंगे और कश्मीर का भाग्य उज्जवल होगा।
Ladakh MP Jamyang Tsering: UPA gave Kashmir a central University in 2011, Jammu fought & took a central univ. I was a Student Union leader. We demanded for a central univ in Ladakh, but we didn't get any. PM Modi Ji recently gave us a university, 'Modi Hai to Mumkin Hai' https://t.co/rHdW3EOF0w
— ANI (@ANI) August 6, 2019
आगे कहा कि यूपीए ने 2011 में कश्मीर को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय दिया। जम्मू कश्मीर ने इसके लिए काफी संघर्ष किया। मैं एक छात्र संघ का नेता था। हमने लद्दाख में एक केंद्रीय यूनियन की मांग की।
लेकिन हमें कोई फायदा नहीं मिला लेकिन अब मोदी जी ने हमें एक विश्वविद्यालय दिया है, 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा लगाते हुए अपनी बात को खत्म किया। उन्होंने कहा कि मैं केंद्रशासित प्रदेश के लिए वोट दिया था। उन्होंने कहा कि लद्दाख के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जा गया। हमारा फंड गायब हो जाया करता था।
उन्होंने पूर्व जम्मू कश्मीर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कश्मीर को 4 जिले दिए लेकिन लद्दाख को नहीं दिया। यही है आपकी समानता। लेकिन आज लद्दाख के लोग खुश हैं और जश्न मना रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App