Parliament Security Breach: जानें संसद में कैसे पहुंचा था सागर शर्मा, पास जारी करने वाले बीजेपी सांसद ने लोकसभा स्पीकर को दी जानकारी
बीजेपी सांसद Pratap Simha ने बुधवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) से मुलाकात की। जिसमें बीजेपी सांसद ने बताया है कि कैसे सागर शर्मा संसद भवन तक पहुंचा और उसके पिता ने उनसे पास बनवाने के लिए रिक्वेस्ट की थी।;
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा (BJP MP Pratap Simha) का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने ही एक विजिटर को लोकसभा के लिए पास जारी किया था। जिसके बाद से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। खबरों की मानें तो बीजेपी सांसद ने बुधवार को स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) से मुलाकात की। जिसमें बीजेपी सांसद ने बताया है कि कैसे सागर शर्मा संसद भवन तक पहुंचा और उसके पिता ने उनसे पास बनवाने के लिए रिक्वेस्ट की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने स्पीकर को बताया कि आरोपी के पिता सागर शर्मा उनके निर्वाचन क्षेत्र मैसूर में रहते हैं। उन्होंने नए संसद भवन का दौरा करने के लिए पास बनाने का अनुरोध किया था। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि वह लगातार अपने निजी सहायक और उनके कार्यालय के संपर्क में थे। ताकि सागर शर्मा संसद का दौरा कर सकें। सिम्हा ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि उनके पास इससे ज्यादा जानकारी नहीं है।
कांग्रेस ने साधा बीजेपी निशाना
वहीं जब इस बात की जानकारी कांग्रेस को हुई कि सागर शर्मा ने प्रताप सिम्हा के नाम से जारी विजिटर पास से लोकसभा में प्रवेश किया था तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मैसूर में उनके कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने पीएम पर भी कटाक्ष किया है। इसके लिए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उनकी और प्रताप सिम्हा की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, 'बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के पास संसद में घुसपैठ'.
बता दें कि बुधवार को संसद में हुई चूक की घटना की जांच गृह मंत्रालय ने DG CRPF को सौंप दी है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें एक महिला भी शामिल है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Parliament Security Breach: DG CRPF करेंगे संसद की सुरक्षा में हुई चूक की जांच