BJP सांसद रूपा गांगुली बोलींः हार के डर से ममता बनर्जी ने सातों चरणों में कराई हिंसा
चुनाव परिणाम आने के बाद रूपा गांगुली ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के अत्याचार से ऊब चुके हैं। अगर चुनाव निष्पक्ष और बिना हिंसा के संपन्न होते तो बीजेपी को तीस से ज्यादा सीटें मिलतीं।;
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के अत्याचार से ऊब चुके हैं। अगर चुनाव निष्पक्ष और बिना हिंसा के संपन्न होते तो भाजपा को 30 से ज्यादा सीटें मिलतीं।
गांगुली ने कहा कि ममता बनर्जी को इसी बात का डर था इसीलिए उन्होंने सातों चरणों के चुनाव में हिंसा कराई। हम उन लोगों के लिए चिंतित हैं जहां से बीजेपी जीती है या जहां के लोगों ने भाजपा को ज्यादा वोट दिए हैं। मुझे डर है कि वहां पर अब टीएमसी हिंसा करा सकती है।
BJP MP Roopa Ganguly: There is a kind of filth in politics of Bengal. Wherever BJP has won there will be even more commotion and torture, after all they are the ruling party (TMC), police is with them and their cadre is expert in this. pic.twitter.com/uTT4XXvupT
— ANI (@ANI) May 25, 2019
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ने ममता बनर्जी के गढ़ में 42 में से 18 सीटों पर कब्जा कर लिया है। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो पंश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अब तैयार हो चुकी है। आम चुनाव में भाजपा ने यहां 40.25 फीसदी मत हासिल किए हैं जबकि टीएमसी को 43.28 फीसदी मत मिले हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App