बीजेपी ने 3 राज्यों में किया पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान, राजस्थान जाएंगे राजनाथ सिंह, हरियाणा CM को मिली MP की जिम्मेदारी

बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है। ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे।;

Update: 2023-12-08 06:38 GMT

BJP names observers : बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है। ये पर्यवेक्षक राज्य में जाकर वहां के विधायक दलों से सीएम फेस को लेकर मुलाकात करेंगे। बीजेपी ने राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को उनके सहायक सर्वेक्षक बने हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों राज्यों के पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि विधायकों के साथ बैठक करने के बाद  कल शाम तक तीनों राज्यों के सीएम फेस का ऐलान हो सकता है। दरअसल, बीजेपी ने हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से तीन में प्रचंड जीत हासिल की है। हालांकि, अभी तक किसी भी राज्य में सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जल्द ही नए मुख्यमंत्री मिल जाएंगे।  

राजस्थान में ये बने पर्यवेक्षक

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

-सरोज पांडेय, राज्यसभा सांसद

विनोद तावड़े, राष्ट्रीय महासचिव 


मध्यप्रदेश में ये बने पर्यवेक्षक 

- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

-डा. के लक्ष्ण, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा

-आशा लाकड़ा, राष्ट्रीय सचिव


छत्तीसगढ़ में इन्हें बनाया गया पर्यवेक्षक 

- अर्जुन मुंडा - केंद्रीय जनजातीय मंत्री, भारत सरकार

-सर्वानंद सोनोवाल- केंद्रीय मंत्री 

-दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय महासचिव




ये भी पढ़ें- देर रात अस्पताल में भर्ती हुए तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR

Tags:    

Similar News