बीजेपी कार्यालय में लगी आग, पार्टी ने TMC पर लगाया आरोप
वेस्ट बंगाल के बांकुड़ा जिले में कल रात बीजेपी दफ्तर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। बीजेपी पार्टी का आरोप है कि इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस (TMC) का हाथ है।;
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में कल रात जनता पार्टी के कार्यालय में आग लग गई। जनता पार्टी ने इस आग के पीछे TMC को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी पार्टी का कहना है कि इस टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय में आग लगाई है। घटना बांकुड़ा जिले के चंदई ग्राम एरिया की है।
West Bengal: BJP office was set ablaze in Chandai Gram area in Bankura district last night. BJP has alleged that TMC is behind the incident. pic.twitter.com/X4D7nC6mp8
— ANI (@ANI) January 16, 2020
यह जांच का विषय हैं कि आग किसने और क्यों लगाई। वेस्ट बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरे आती रहती है। जहां एक तरफ बीजेपी आग के पीछे TMC का हाथ बता रही है वहीँ दूसरी ओर TMC ने इसे निराधार बताया है और बीजेपी के आरोपों को गलत बताया है।