हेगड़े, साध्वी और कटील के बयान से BJP का किनारा, शाह बोले- उनके निजी विचार से पार्टी का कोई संबंध नहीं

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अनंतकुमार हेगड़े, प्रज्ञा ठाकुर और नलिन कटील के बयान उनके निजी विचार हैं, भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है।;

Update: 2019-05-17 07:23 GMT

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अनंतकुमार हेगड़े, प्रज्ञा ठाकुर और नलिन कटील के बयान उनके निजी विचार हैं, भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है। 

शाह ने कहा कि इन लोगों ने अपने बयान वापस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है।



उन्होंने कहा कि अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गयी है। बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया। उन्होंने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे, उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें, अबकी बार चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा। 


वहीं भाजपा सांसद नलिन कटील ने कहा कि गोडसे ने एक को मारा, कसाब ने 72 को मारा, राजीव गांधी ने 17000 को मारा। अब आप खुद तय कर लो कि कौन ज्यादा क्रूर है।

इससे पहले भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के ट्वीट कर कहा था कि उन्हें खुशी है कि 70 साल बाद बदले हुए वैचारिक माहौल में गोडसे पर बहस हो रही है। नाथूराम गोडसे को आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी। यह समय मुखर होने और बयान पर शर्मिंदा न होने का है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News