निलंबन VS मिमिक्री पर विरोध प्रदर्शन, बीजेपी और विपक्ष आमने-सामने, मायावती ने बताया दुखद
Parliament Winter Session: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर शुरु हुई सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है। कथिततौर पर उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर उनको अपमानित करने के मुद्दे पर बीजेपी आज गुरुवार को जंतर-मंतर पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मिमिक्री और सांसदों के निलंबन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ;
Parliament Winter Session: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर शुरु हुई सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है। उपराष्ट्रपति के अपमान के मुद्दे पर बीजेपी ने आज गुरुवार को जंतर-मंतर पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, गोवा में भी भाजपा ने पणजी में राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के कार्यकर्ता आज दक्षिण मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन करेंगे, इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार और बसपा सुप्रीमों मायावती ने सांसदों के निलंबन और मिमिक्री मुद्दे पर बयान दिया है।
सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का विरोध मार्च
बड़ी बात ये है कि एक ओर जहां सांसदों के निलंबन को लेकर INDIA गठबंधन के दलों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला। तो दूसरी ओर बीजेपी धनखड़ के मामले पर विपक्षी दलों को घेरने की कोशिश कर रही है। इस बीच सांसदों के निलंबन को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम हमेशा संस्थाओं का सम्मान करते हैं, संसद में जो हुआ वह देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। 150 सांसदों को सदन से बाहर करने का ऐतिहासिक काम किया गया है। जिनकी सिर्फ एक ही मांग थी कि सरकार की ओर से बयान दिया जाए कि जो लोग सदन के सदस्य नहीं थे, वो सदन में कैसे आए उन्हें पास किसने जारी किया? यह संसद का अधिकार है।
इसके साथ ही उन्होंने मिमिक्री विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी है। शरद पवार ने कहा अगर कोई संसद के बाहर कुछ करता है तो उसे इतना बड़ा मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई मेरे खिलाफ कुछ कहता है और मैं कहूं कि यह मराठों और किसानों का अपमान है, मैं ऐसा कभी नहीं कहूंगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सांसदों के निलंबन और मिमिक्री विवाद पर बयान दिया है। बसपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि संसद के दोनों सांसदों से लगभग 150 सांसदों का निलंबन संसदीय इतिहास के लिए दुखद और लोगों के विश्वास को आघात पहुंचाने वाला है। इसी दौरान निलंबित सांसदों द्वारा राज्यसभा के सभापति का संसद परिसर में मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल होना भी अनुचित और अशोभनीय है।
ये भी पढ़ें:- Parliament Winter Session Live: विपक्षी सांसदों का विजय चौक तक पैदल मार्च, खरगे बोले- डेमोक्रेसी हमारा हक