धारा 370 पर दिग्विजय सिंह के बयान पर BJP ने उठाए कई सवाल, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, जानें पूरा मामला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह हमेशा अपने बयानों के बाद विवादों से घिर जाते हैं। हाल ही में उन्होंने जम्मू कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को लेकर ऐसा बयान दिया कि अब उनके खिलाफ बीजेपी के कई बड़े नेता कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।;
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह हमेशा अपने बयानों के बाद विवादों से घिर जाते हैं। हाल ही में उन्होंने जम्मू कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को लेकर ऐसा बयान दिया कि अब उनके खिलाफ बीजेपी के कई बड़े नेता कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका क्लब हाउस चैट लीक हो गया, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर हमारी सरकार बनी तो फिर से धारा 370 को बहाल करने पर विचार करेंगे। इस ऑडियो में कथित रूप से यह भी दावा किया जा रहा है कि उस क्लब हाउस चैट में एक पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद था।
दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी ने उठाए सवाल
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि क्लब हाउस चैट में दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे। यह वास्तव में Sic है।
वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। जिसमें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की गतिविधियों की जांच एनआईए द्वारा कराने की मांग की गई। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुटमणि है, जिसे कांग्रेस पार्टी ने ही अलग किया था। लेकिन हमारे पीएम मोदी ने इसे हटाया। अब देश में दो विधान, दो निशान नहीं हैं। कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस मामले पर सोनिया और राहुल गांधी को बयान देना चाहिए। दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि अनपढ़ लोगों की जमात को 'शैल' (करेंगे) और 'कंसिडर' (विचार करना) में फ़र्क़ शायद समझ में नहीं आता।