भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव हैं और पिछले चार दिनों से साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।;
कांग्रेस के दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तबीयत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजधानी दिल्ली में साकेत के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव हैं और पिछले चार दिनों से साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।
बताया जाता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के लक्षण दिखे थे, जबकि उनकी मां में कोविड-19 इंफेक्शन के लक्षण नहीं दिखे थे। अस्पताल ने उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है। दिल्ली के साकेत मैक्स असपताल में फिलहाल इनका इलाज चल रहा है। बता दें कि साकेत का मैक्स अस्पताल कोविड-19 अस्पताल तब्दील है।
सीएम केजरीवाल का हुआ कोरोना टेस्ट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी। खबरों की मानें तो सोमवार को सीएम केजरीवाल को बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। सीएम का कोरोना टेस्ट कराया गया है। जिसके रिपोर्ट आज शाम या फिर कल आयेगी।