Parivar Jodo: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के पोस्टर में दिखे रॉबर्ट वाड्रा, बीजेपी ने कहा- ये 'परिवार जोड़ो' यात्रा है

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ पर जारी किए गए पोस्टर में रॉबर्ट वाड्रा दिखने के बाद बीजेपी ने निशाना साधा है।;

Update: 2022-09-07 10:37 GMT

केंद्र सरकार के खिलाफ देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी की 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हो रही है और ये साढ़े 3 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके जम्मू तक जाएगी। इसी बीच इस यात्रा के पोस्टर में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दामाद रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) भी नजर आ रहे हैं। गांधी परिवार के साथ वाड्रा की फोटो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है।

बीजेपी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को परिवार जोड़ो यात्रा बताया है। भारत जोड़ो यात्रा के पोस्ट को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने एक ट्वीट के साथ नेशनल प्लैग इमोटिकॉन साझा किया। किए गए ट्वीट में जो पोस्टर दिख रहा है उसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा और उनकी पत्नी प्रियंका गांधी भी हैं। जो पार्टी की महासचिव हैं।


पोस्ट पर कांग्रेस को लेकर तंज कसते हुए बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एक तरह से सिर्फ परिवार जोड़ो और भ्रष्टाचार जोड़ो यात्रा है। यदि आपको कोई संदेह है तो आप यहां जा सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के जून में रॉबर्ट वाड्रा ने संकेत दिया था कि वह राजनीति में एंट्री करने के बारे में सोच रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड घोटाला मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद उन्होंने ये बयान दिया था। इंडिया टूडे से बातचीत के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि इस देश में बदलाव की जरुरत है। यदि लोगों को महसूस होता है कि मैं देश में जरूरी बदलाव ला सकता हूं तो मैं राजनीति में एंट्री करूंगा। राहुल गांधी कन्याकुमार से 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत करेंगे। यो देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। 

Tags:    

Similar News