ED के समन पर सीएम केजरीवाल नहीं हुए पेश, बीजेपी बोली- विपश्यना जाना एक बहाना...
Virendra Sachdeva Targets CM Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज ईडी के समन पर पेश नहीं हुए। अब इसको लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि सीएम केजरीवाल का दिल्ली से दूर जाना शराब घोटाले मामले में संदेह को बढ़ा दिया है।;
BJP Attacks On CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने आज यानी 21 दिसंबर को भी पेश नहीं होंगे। ईडी ने उन्हें शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन केजरीवाल नहीं जाएंगे, क्योंकि दिल्ली सीएम केजरीवा बीते दिन बुधवार को 10 दिनों के लिए विपश्यना करने के लिए दिल्ली से दूर होशियारपुर पहुंच गए हैं। हालांकि इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति मामले में जारी किए गए ED के समन जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे झूठे मामलों में फंसाने की साजिश हो रही है। इस बीच केजरीवाल को ईडी के सामने पेश न होने पर बीजेपी ने निशाना साधा है।
बीजेपी ने साधा निशाना
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल के ईडी के सामने पेश न होने पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाला मामले में ईडी के समन पर पेश होने के बजाय केजरीवाल का दिल्ली से दूर जाना संदेह बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के सीएम केजरीवाल ईडी के समन से कथित तौर पर बचकर दिल्ली से बाहर चले गए हैं, उससे यह संदेह गहराता है कि वह जांच से भाग रहे हैं।
'सीएम जांच को टालने की कर रहे हैं कोशिश'
सचदेवा ने आगे कहा कि केजरीवाल का ईडी के दूसरे समन से बचना शराब घोटाले में शामिल होने की उनकी स्वयं की स्वीकारोक्ति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी ईडी ने उन्हें पेश होने के लिए कहा था तो उन्होंने चुनावी व्यस्तता का बहाना बनाकर पेश होने से बचने का रास्ता अपनाया था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम केजरीवाल जितना भी संभव हो सके जांच को टालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि दिल्ली के लोग अब अच्छी तरह से समझ गए हैं कि आप सरकार घोटालों में डूबी हुई है और आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आप को जनता खारिज कर देगी।
ED के समन को कितनी बार किया जा सकता है इग्नोर
अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर कोई भी व्यक्ति कितनी बार ईडी के समन को इग्नोर कर सकता है। बता दें कि कोई भी शख्स ईडी के समन को तीन बार से ज्यादा इग्नोर नहीं कर सकता है, क्योंकि तीसरे समन के बाद ईडी कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हो जाती है। तीसरे समन के बाद ईडी गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगा सकती है। गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद ईडी उस शख्स को गिरफ्तार कर सकती है। अब ऐसे में देखना होगा कि आखिर ईडी तीसरा समन कब जारी करती है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Liquor Case: केजरीवाल ने ईडी के समन का दिया जवाब, बोले- समन गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित