कर्नाटक को 2023 में जीतने के लिए भाजपा का बड़ा दांव, पांच डिप्टी सीएम के चेहरों पर चुनाव लड़ने की तैयारी, जानिये ताजा समीकरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह पर बसवराज बोम्मई को सीएम बना दिया है, लेकिन अभी भी जातीय समीकरण पूरी तरह से साधे नहीं जा सके हैं।;

Update: 2021-07-30 13:19 GMT

भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में साल 2023 में होने वाले चुनाव को जीतने के लिए बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो बीजेपी यहां पर पांच डिप्टी सीएम के चेहरों पर चुनाव लड़ सकती है ताकि जातीय समीकरणों को साधा जा सके। अभी तीन डिप्टी सीएम को शपथ दिलाई गई है और जल्द ही दो अन्य डिप्टी सीएम की घोषणा कर पद की शपथ दिलाने की तैयारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह पर बसवराज बोम्मई को सीएम बना दिया है, लेकिन अभी भी जातीय समीकरण पूरी तरह से साधे नहीं जा सके हैं। दरअसल बोम्मई भी बीएस येदियुरप्पा की तरह ही लिंगायत समुदाय के बीच से आते हैं। कर्नाटक में लिंगायत के साथ ही एससी, एसटी, वोक्कालिंगा और ओबीसी भी खासा प्रभाव रखते हैं। ऐसे में बीजेपी इन पांचों जाति समुदाय से जुड़े नेताओं को बतौर डिप्टी सीएम नियुक्त करना चाह रही है।

बता दें कि बोम्मई के शपथ ग्रहण के समय पर ही बीजेपी ने तीन उपमुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई है, लेकिन अब दो और डिप्टी सीएम को बोम्मई मंत्रिमंडल में शामिल करने की योजना है। कर्नाटक में मिशन-2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी इस बार हर हाल में 113 सीटों के जादुई आंकड़े को प्राप्त कर लेना चाहती है। इसी के चलते बीजेपी सभी वर्गों को साधने की तैयारी में है। 

Tags:    

Similar News