पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर उत्तर 24 परगना पहुंचा भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
पश्चिम बंगाल में हिंसा और झड़पों को लेकर भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर 24 परगना जिले के के भाटपारा पहुंचा है। इस प्रतिनिधिमंडल में एसएस अहलूवालिया, सत्यपाल सिंह, और वीडी राम शामिल हैं।;
पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा और झड़पों को लेकर भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर 24 परगना जिले के के भाटपारा पहुंचा है। इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया, केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, और वीडी राम शामिल हैं।
West Bengal: A three-member BJP delegation, including SS Ahluwalia, Satya Pal Singh and VD Ram, reach Bhatpara in North 24 Parganas district over clashes between the BJP and TMC in the state. pic.twitter.com/Kttibxjj9f
— ANI (@ANI) June 22, 2019
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से सांसद अहलूवालिया ने कहा कि पुलिस ने उन्हें गोली मार दी। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और कहा कि उन्होंने हवाई फायरिंग का सहारा लिया। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया, तो यह लोगों के शरीर में कैसे प्रवेश कर गया? यह दुर्भाग्य की बात है। छोटे विक्रेताओं के परिवार समाप्त हो गए थे।
SS Ahluwalia, BJP in Bhatpara, West Bengal: The police shot them. They had held a press conference and said that they resorted to aerial firing. But if they did that, how did it enter the bodies of people? It's unfortunate. Families of small vendors were finished. pic.twitter.com/CWq0XpCst1
— ANI (@ANI) June 22, 2019
उन्होंने कहा कि एक 17-वर्षीय लड़के को तब गोली मारी गई जब वह कुछ खरीदने जा रहा था। पुलिस ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से उसके सिर में गोली मार दी। एक की वेंडर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा अस्पताल में है। 7 लोगों को गोली लगी। पुलिस निर्दोष लोगों के लिए गुंडों और गोलियों के लिए लाठियों का उपयोग करती है। इसकी जांच होनी चाहिए।
SS Ahluwalia: A 17-yr-old boy was shot when he going to purchase something. Police shot him in his head from point blank range. A vendor was shot&died on spot. A third is in hospital. 7 people were shot. Police use batons for hooligans&bullets for innocents. It should be inquired https://t.co/nIbo2WSRIT
— ANI (@ANI) June 22, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से भाजपा और टीएमसी के बीच लगातार हिंसा और झड़पें हो रही हैं। हाल ही में लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाटपार थाना क्षेत्र के कांकिनारा बाजार में उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और बम फेंके। इस झड़प में नाबालिग की मौत और कुछ घायल हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक हिंसा में एक नाबालिग की मौत हुई जिसका नाम राम बाबू शॉ है और उसकी उम्र 17 साल है। हिंसा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को भगाया। हिंसा में घायलों को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App