किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, हुई मारपीट और जमकर चलीं कुर्सियां, आरोपी गिरफ्तार
किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक शख्स ने स्याही फेंकी दी।;
बेंगलुरु (Bengaluru) में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक शख्स ने स्याही फेंकी दी। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें एक शख्स मंच पर चढ़कर भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता के चेहरे पर स्याही फेंक दी। कार्यक्रम के दौरान कुछ अन्य किसान नेता भी मौजूद थे।
स्याही फेंकने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वहां मौजूद लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। एक शख्स ने किसान नेताओं पर स्याही फेंकी और वहां एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में हंगामा करने और राकेश टिकैत के साथ बदसलूकी करने वाले कुछ लोगों को वहां मौजूद पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि यह स्याही स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी थी। दरअसल, यहां के स्थानीय मीडिया ने हाल ही में के चंद्रशेखर को लेकर एक स्टिंग किया था। इस वीडियो में चंद्रशेखर ने बस हड़ताल के लिए पैसे की मांग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं का भी जिक्र किया था।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उस शख्स को उसके समर्थकों ने टिकैत पर स्याही फेंक कर पकड़ लिया था। इसके बाद द्रशेखर के समर्थकों और राकेश टिकैत के समर्थक के बीच जमकर बहस हुई। दोनों पक्षों से हाथापाई हुई। घटना की जानकारी पुलिस की दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।