Coronavirus : अमेरिका में थे बॉबी देओल के बेटे, 8 मार्च को बुलाने पर लौटे भारत

Coronavirus : बॉबी देओल जब न्यूयॉर्क में थे तब वहां के लोग कोरोनावायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। हालांकि उस दौरान चीन इटली में हालत नाजुक थे। बॉबी देओल ने बताया कि वो भारत लौटे तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) ने इसे (Covid 19) महामारी घोषित कर दिया है।;

Update: 2020-04-10 16:45 GMT

Coronavirus :बॉलीवुड स्टार और धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) कुछ दिनों पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York America) शहर में ही थे, लेकिन वो वापस स्वदेश लौट गए थे और उनके बेटे आर्यमन वहीं न्यूयॉर्क में थे। आपको बता दें कि आर्यमन न्यूयॉर्क में पढाई करते हैं, जिस वजय से आर्यमन न्यूयॉर्क में थे। बॉबी देओल ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि वो जब न्यूयॉर्क में थे तब वहां के लोग कोरोनावायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। हालांकि उस दौरान चीन इटली में हालत नाजुक थे। बॉबी देओल ने बताया कि वो भारत लौटे तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) ने इसे (Covid 19) महामारी घोषित कर दिया है। 

बॉबी ने बेटे आर्यमन को देश बुला लिया 

बॉबी देओल को जब पता चला कि कोविड 19 को महामारी घोषित किया गया है, तभी उन्होंने अपने बेटे आर्यमन को जल्दी भारत आने को कहा। बॉबी देओल ने बताया कि उनके बेटे 8 मार्च को न्यूयॉर्क से इंडिया लौट आए थे। आर्यमन जब भारत लौटे तब तक अमेरिका में कोरोनावायरस के मामलें बहुत तेजी से बढ़ने लग गए थे। इसी के मद्देनजर अमेरिका ने यूनिवर्सिटीज, स्कूल आदि जगहों को बंद भी कर दिया था।

समय से बेटे के भारत लौटने पर बॉबी देओल खुश है। आज हम देख रहे हैं कि अमेरिका में कोरोनावायरस लाखों लोगो को संक्रमित कर रहा है, जबकि कई हजारों लोगों की जान ले चुका है। 


Tags:    

Similar News