Boyfriend Shayari: इन प्यार भरी शायरी से रूठे बॉयफ्रेंड को मनाएं
जब हम प्यार मोहब्बत में होते हैं तो कभी-कभी हमारी लड़ाई हमारे पार्टनर से हो जाती है। लड़ाई कभी-कभी इतनी अधिक हो जाती है कि हम अपने पार्टनर से कई दिनों तक बाते नहीं करते।;
जब हम प्यार मोहब्बत में होते हैं तो कभी-कभी हमारी लड़ाई हमारे पार्टनर से हो जाती है। लड़ाई कभी-कभी इतनी अधिक हो जाती है कि हम अपने पार्टनर से कई दिनों तक बाते नहीं करते। रूठे प्यार को मनाने के लिए कपल्स कुछ प्यार भरी शायरियों इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए हम प्रेमिका के लिए कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आएं हैं तकि वे अपने रूठ हुए बॉयफ्रेंड को मना सकें। इन शायरियों को आप सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर अपने रूठे प्यार को मना सकती हैं।
Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
1- Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
इस कदर हम यार को मनाने निकले
उसकी चाहत के हम दिवाने निकले...
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा
उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले..
2- Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
हर घड़ी का ये बिगड़ना नहीं
अच्छा ऐ जान…
रूठने का भी कोई वक़्त मुक़र्रर
हो जाए…
3- Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की
पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की..
4- Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
मोहब्बत आजमानी हो तो बस इतना ही काफी है,
जरा सा रूठ कर देखो मनाने कौन आता है…
5- Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं…
6- Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
सोच रखी है बहुत सी बातें तुम्हे सुनाने के लिए,
लेकिन तुम हो के आते ही नही हमे मनाने के लिए..
7- Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
तरीके तो कई है, तुम्हे अपने पास रखने के…
पर मजा तो तब है जब तुम हमें मनाने का हुनर जानो..
8- Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
रूठने का हक़ है तुझे, वजह बताया कर।
ख़फ़ा होना गलत नही, तू खता बताया कर।
9- Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने की चाहत पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
में तो आईना हूँ मुझे टूटने की आदत है।
10- Boyfriend Ko Manane Ki Shayari
नया नया शौक उन्हें रूठने का लगता है,
खुद ही भूल जाते हैं रूठे थे किस बात पर..
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App