Breaking: पिछले 24 घंटे में 18वीं बार हिला असम, अब सोनितपुर में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता

एक बार फिर असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। असम के सोनितपुर में आज भूकंप के झटके आए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 रही।;

Update: 2021-04-29 12:12 GMT

एक बार फिर असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। असम के सोनितपुर में आज भूकंप के झटके आए हैं। शाम 4 बजकर 17 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18वीं बार असम की धरती कांपी है। दहशत इतनी है कि जरा से झटके में लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।  


एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार की शाम असम के सोनितपुर में शाम 4.17 बजे रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप ने भी तबाही मचाई है। लेकिन अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। आज का भूकंप बुधवार को आए भूकंप के बाद आया है। बीते दिन 6.4 तीव्रता से असम भूकंप आया था और सोनितपुर भूकंप का केंद्र बना था। 

Tags:    

Similar News