Brij Bhushan का शक्ति प्रदर्शन, शायराना अंदाज में बोले- ये मिला मोहब्बत का सिला, बेवफा कहकर....
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh) ने गोंडा (Gonda) के कैसरगंज (Kaiserganj) में शक्ति प्रदर्शन किया है। इस दौरान बृजभूषण ने शायराना अंदाज में भाषण की शुरुआत की और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।;
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh) ने आज यानी रविवार को गोंडा (Gonda) के कैसरगंज (Kaiserganj) में महारैली की है। बृजभूषण ने इस रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया है। बता दें कि बृजभूषण सिंह लगातार महिला पहलवानों (Female Wrestlers) के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इस कड़ी में आज बृजभूषण सिंह मोदी सरकार (Modi Government) के 9 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित रैली में रोड शो करने पहुंचे हैं। सांसद ने कैसरगंज संसदीय क्षेत्र (Kaiserganj Parliamentary Constituency) के कर्नलगंज में कार्यक्रम कर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया है। इस दौरान समर्थकों ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैली का आयोजन बालपुर के श्री रघुराज शरण सिंह (Shri Raghuraj Sharan Singh) महाविद्यालय में किया गया है। इस मौके पर भाजपा के कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। लोगों को संबोधित करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि साल 1984 से 2009 तक केंद्र में कभी भी पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनी, लेकिन साल 2014 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला। इसके बाद फिर साल 2019 में भी बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। अब 2024 में सरकार बनाने की बारी है।
कांग्रेस के कारण चीन और PAK के कब्जे में जमीन
इसके साथ ही बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है। बृजभूषण सिंह ने कहा कि आज 78 हजार वर्ग मील जमीन पाकिस्तान के कब्जे में है। ये सब पंडित नेहरू के समय में हुआ, इसके अलावा 33 हजार वर्ग मील जमीन चीन के कब्जे में है, यह साल 1962 में कांग्रेस की सरकार में हुआ था। इसके अलावा बृजभूषण ने कहा कि अगर 1971 में नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री होते, तो पाकिस्तान के 92 हजार सैनिक यूं ही नहीं छोड़े जाते, सैनिकों के छोड़ने के बदले पाक से जमीन वापस ली जाती। इसके अलावा बृजभूषण ने कहा कि कांग्रेस ने ही आपातकाल लगाया और उसके ही राज में साल 1984 में सिखों का कत्लेआम किया गया था।
बृजभूषण ने शायरी के साथ की भाषण की शुरुआत
बृजभूषण सिंह ने एक शायरी के साथ लोगों को संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि 'कभी यश कभी गम, कभी जहर पिया जाता है, तब जाकर जमाने में जिया जाता है। ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेवफा कहकर मुझको याद किया जाता है। इसको रुसवाई कहें या शोहरत अपनी, दबे होठों से नाम लिया जाता है।'
ये भी पढ़ें...पुलिस महिला पहलवान के साथ Brij Bhushan Singh के घर पहुंची, 10-15 मिनट में लौटी, अटकलों का बाजार गर्म