कर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा आज दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा, उत्तराधिकारी की रेस में ये नाम आगे
सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बीते दिनों कहा था कि 25 जुलाई को अपनी सरकार के 2 साल पूरा होने पर वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश का पालन करेंगे।;
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बीते दिनों कहा था कि 25 जुलाई को अपनी सरकार के 2 साल पूरा होने पर वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश का पालन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच बीएस येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी के तौर पर केंद्रीय कोयला, खनन व संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्य सरकार में खनन मंत्री व उद्योगपति एमआर निरानी का नाम आगे चल रहा है।
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी बनने के बारे में उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की है यह खबरें केवल मीडिया में ही चल रही हैं। ऐसे में इस पर कोई प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे कभी भी अगर, मगर या काल्पनिक सवालों के जवाब नहीं देते हैं। जोशी ने यह भी कहा कि वे इस बात से भी अनजान हैं कि किसी ने बीएस येदियुरप्पा को अपने पद से इस्तीफा देने को भी कहा है।
इसके अलावा जोशी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद के बारे में कोई भी निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में शीर्ष नेतृत्व लेगा। जानकारी के अनुसार जोशी ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पद से हटाए जाने पर लिंगायत समुदाय के संतों की धमकी पर भी कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि जोशी जुलाई 2012 से जनवरी 2016 तक कर्नाटक प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी चुके हैं। वहीं प्रह्लाद जोशी के अलावा एमआर निरानी ने कहा है कि पार्टी जो भी निर्देश देगी वे इसका पालन करेंगे।