गुजरात: बीएसएफ के जवानों ने क्रीक से मछली पकड़ने वाली तीन पाकिस्तानी नौकाएं जब्त कीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा है कि गश्त के दौरान जवानों ने नावों की हलचल को देखा और तुरंत उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ पड़े।;
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- बीएसएफ) ने गुरुवार को गुजरात (Gujarat) के कच्छ जिले (Kutch district) के हरामी नाला क्रीक क्षेत्र (Harami Nala creek area) से तीन पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त कर लिया। क्रीक (Creek) गुजरात में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा (India-Pakistan maritime boundary) के साथ स्थित है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा है कि गश्त के दौरान जवानों ने नावों की हलचल को देखा और तुरंत उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। पाकिस्तानी मछुआरों ने बीएसएफ के जवानों को आते देखा और अपनी नावों को छोड़ दिया और फरार हो गए। जवान मछुआरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।
इसी बीच पाकिस्तानी मछुआरों की जवानों के द्वारा जब्त की गई नौकाओं की गहन तलाशी ली गई। नौकाओं में से जवानों कुछ मछली और मछली पकड़ने के उपकरण के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
गौरतलब है कि इससे पहले चार अप्रैल को भी बीएसएफ ने इसी नाले से एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त किया था। उस दौरान नावों में से कुछ संदिग्ध बरामद नहीं किया गया था। लेकिन जब पाकिस्तानी मछुआरों ने बीएसएफ के जवानों को आते देखा तो उन्होंने मादक पदार्थ से भरा बैग समुद्र में फेंक दिया था। हालांकि, बाद में बैग को बरामद कर लिया गया था।