Budget 2020 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की मुख्य 10 बातें
Budget 2020/ मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश करते हुए देश के हर वर्ग के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।;
Budget 2020/ मोदी सरकार 2.0 का दूसरा बजट एक फरवरी 2020 को पेश किया गया। दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों से लेकर करदाताओं तक के लिए अपने बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ ऐलान किया है।
बजट भाषण की मुख्य 10 बातें...
#WATCH Live: FM Nirmala Sitharaman presents Union Budget 2020-21 (source: LS TV) https://t.co/5D2tasLNgN
— ANI (@ANI) February 1, 2020
* 2025 तक टीबी को देश से बाहर निकालने का लक्ष्य
* निजी क्षेत्र के लिये डेटा सेंटर पार्क स्थापित करने के लिये जल्द नीति लायी जाएगी
* देश भर के जिलों में स्थित जिला अस्पतालों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनेंगे
* बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए 9500 करोड़ रुपए
* महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए 28 हजार करोड़ रुपए
* अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए 85000 करोड़ रुपए का आवंटन
* शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिये विदेशों से कर्ज और एफडीआई के उपाय किये जाएंगे
* 'ई-नाम' और 'जेम' के लिए 27,300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए
* पीएम किसान के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाएगा
* बाल पोषण योजनाओं के लिए 25000 करोड़ का आवंटन
* हर घर जल योजना के लिए वर्ष 2020-21 में 11,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
* ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को 1.7 लाख करोड़ का आवंटन
* मछली उत्पादन के लिए सागर मित्र योजना