Budget 2020 News: बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का गिनवाया रिपोर्ट कार्ड, ये हैं भाषण से जुड़ी 10 बातें

Budget 2020 News: संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है। आइये जानते हैं राष्ट्रपति के भाषण से जुड़ी 10 अहम बातें...;

Update: 2020-01-31 06:58 GMT

Budget 2020 News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को  संसद में बजट पेश करेंगी। वहीं आज संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्पीच से शुरू हुई। राष्ट्रपति के भाषण के बाद आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। तो चलिए इसी बीच जानते हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें। 

1. भारत का संविधान हमारे सभी सपनों को पूर्ण करने में हमारा मार्गदर्शक है। अभी कुछ दिन पहले 26 नवंबर को संविधान के 70 वर्ष पूरे हुए। उस दिन देश के 12 करोड़ नागरिकों ने सार्वजनिक रूप संविधान की उद्देशिका को पढ़कर संविधान के पार्टी अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया। -राष्ट्रपति

2. हमारा देश हमारे अन्नदाता किसानों का ऋणी है। जिनके परिश्रम से हम खाद्यान्न में आत्मनिर्भर हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसान-परिवारों के बैंक खाते में 43 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा कराई जा चुकी है। -राष्ट्रपति

3. सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि पर फैसले के बाद देशवासियों द्वारा जिस तरह परिपक्वता से व्यवहार किया गया, वह भी प्रशंसनीय है। मेरी सरकार का स्पष्ट मत है कि पारस्परिक चर्चा-परिचर्चा तथा वाद-विवाद लोकतंत्र को और सशक्त बनाते हैं। -राष्ट्रपति

4. सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में जमीनी स्तर पर किए गए सुधारों का ही परिणाम है कि अनेक क्षेत्रों में भारत की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार आया है। वर्ल्ड बैंक की Ease of Doing Business की रैंकिंग में भारत आज 63वें स्थान पर पहुंच गया है। -राष्ट्रपति

5. संसद के दोनों सदनों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35A को हटाया जाना, न सिर्फ ऐतिहासिक है। बल्कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के समान विकास का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है। -राष्ट्रपति

6. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। -राष्ट्रपति

7. वहां के लोगों को अब केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जहां मार्च 2018 तक जम्मू-कश्मीर में लगभग 3,500 घर बनाए गए थे, वहीं दो साल से भी कम समय में 24,000 से ज्यादा घरों का निर्माण पूरा किया गया है। -राष्ट्रपति

8. दिल्ली में रहने वाले 40 लाख से ज्यादा लोग, वर्षों से इस अपेक्षा में जी रहे थे कि एक दिन उन्हें अपने घर का मालिकाना हक और गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिलेगा। दिल्ली की 1,700 से अधिक कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की इस अपेक्षा को भी सरकार ने पूरा किया है। -राष्ट्रपति

9. नार्थ-ईस्ट में कनेक्टिविटी बढ़ाने, इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने और लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए अभूतपूर्व गति से कार्य किया जा रहा है। सरकार के प्रयासों की वजह से वर्ष 2022 तक सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड की राजधानियां रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगी।  -राष्ट्रपति कोविंद

10. मेरी सरकार यह  स्पष्ट करती है कि भारत में आस्था रखने वाले और भारत की नागरिकता लेने के इच्छुक दुनिया के सभी पंथों के व्यक्तियों के लिए जो प्रक्रियाएं पहले थीं। वे आज भी वैसी ही हैं। -राष्ट्रपति कोविंद

Tags:    

Similar News