Budget 2021: यहां जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 21-22 की 10 बड़ी बातें, एक लाइन में समझें पूरा बजट

पी. चिदंबरम और जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सरकार के लिए सुझाव पत्र जारी किया।;

Update: 2021-02-01 08:24 GMT

Budget 2021: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया। बजट को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं तो वहीं कई योजनाओं के लिए फंड बढ़ाया गया है। इस बार के बजट में कोरोना सेस भी सरकार ने लगाया है। पेट्रोल डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है। जिससे कीमतें महंगी हो गई हैं।

वहीं पी. चिदंबरम और जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सरकार के लिए सुझाव पत्र जारी किया। केंद्रीय बजट 2021-22 में एफएम निर्मला सीतारमण ने बीमा वृद्धि में एफडीआई सीमा को मौजूदा 49 से बढ़ाकर 74 फीसदी करने की घोषणा की है। वहीं सरकार ने सुरक्षा उपायों के साथ बीमा में विदेशी स्वामित्व की अनुमति दी है। सरकार एक प्रतिभूति बाजार कोड भी शुरू करेगी। जिसमें सेबी अधिनियम, सरकार अधिनियम, निक्षेपागार अधिनियम शामिल होंगे।


एफएम ने कहा कि सरकार रणनीतिक रूप से 2 पीएसयू बैंकों और 1 सामान्य बीमा कंपनी को प्रस्तावित कर रही है। 2021-22 में एलआईसी का आईपीओ भी लाएगी। किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एमएसपी शासन ने सभी वस्तुओं पर उत्पादन की लागत का कम से कम 1.5 गुना उत्पादन लागत को आश्वस्त करने के लिए एक बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद के लिए किसानों को 75,060 करोड़ रुपये का भुगतान 2020-21 में किया गया है।

ये हैं वित्त मंत्री के बजट से जुड़ी 10 बड़ी बातें...

1. वित्त मंत्री ने 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस किया है।

2. वित्त मंत्री ने दूसरी बड़ी घोषणा कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपए की है।

3. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीसरी बड़ी घोषणा पुरानी कारें स्क्रैप होंगी साथ ही ऑडोमेटेड फिटनेस सेंटर बनेंगे।

4. वित्त मंत्री ने चौथी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि शहर स्वस्छ भारत मिशन 2.0 पर एक लाख 41 हजार करोड़ का ऐलान किया है।

5. निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 5 साल में स्वच्छ हवा पर 2 हजार करोड़ खर्च होंगे।

6. वित्त मंत्री ने तीसरी बार बजट पेश के दौरान स्वास्थ्य बजट में 94 हजार से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ करना का ऐलान किया है।

7. मोदी सरका के बजट में 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट, नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ वर्ल्ड हेल्थ बनाने का ऐलान किया है।

8. मोदी सरकार के बजट 3.0 में देश के लोगों के लिए शहरों के लिए जल जीवन मिशन योजना लॉन्च करने का ऐलान किया है।

9. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले साल देश में 8500 किमी सड़कों का निर्माण होगा।

10. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 3 हजार किमी से जायादा सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा बंगाल की सड़कों का ज्यादा निर्माण होगा। बंगाल में 675 किलोमीटर नई सड़क बनेगी। 

Tags:    

Similar News