ग्रीन ग्रोथ बजट पर PM मोदी बोले- भारत वैश्विक हरित ऊर्जा बाजार में स्थापित होगा अग्रणी खिलाड़ी

पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रीन ग्रोथ पर बजट पेश होने के बाद वेबिनार को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत ने हरित और ऊर्जा संक्रमण के लिए 3 स्तंभ स्थापित किए हैं। हमने अपना लक्ष्य समय से पहले पूरा किया है।;

Update: 2023-02-23 08:26 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को ग्रीन ग्रोथ पर बजट पेश होने के बाद वेबिनार को संबोधित किया है। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने हरित और ऊर्जा संक्रमण के लिए 3 स्तंभ स्थापित किए हैं। इससे नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि होगी। इसका उद्देश्य जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करना है जबकि गैस आधारित अर्थव्यवस्था के साथ आगे बढ़ना है। साथ ही कहा कि यह बजट भारत को वैश्विक हरित ऊर्जा बाजार में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने का काम करेगा। मैं ऊर्जा जगत से जुड़े सभी हितधारकों को आमंत्रित करता हूं कि वो आएं और भारत में निवेश करें।

पीएम ने आगे कहा कि भारत हरित क्षेत्रों में विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसके लिए हमने कई ठोस कदम भी उठाए हैं। इन अहम फैसलों में इथेनॉल सम्मिश्रण, पीएम कुसुम योजना, रूफटॉप सौर योजना, सौर विनिर्माण को प्रोत्साहित करना, कोयला गैसीकरण और ईवी बैटरी भंडारण को भी शामिल किया गया है। ग्रीन ग्रोथ के लिए इस साल के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं वे हमारी आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखकर किए गए है। इससे आगामी पीढ़ी का उज्ज्वल भविष्य होगा। साल 2014 के बाद से ही भारत नवीकरणीय क्षमता वृद्धि करने वाले देशों में से सबसे आगे निकल चुका है। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है कि भारत हमेशा अपने लक्ष्यों को समय से पहले ही हासिल करने में कामयाब हुआ है। बिजली क्षमता में हमने 40% गैर-जीवाश्म ईंधन में 9 साल आगे तक का लक्ष्य हासिल कर लिया है। वहीं, पेट्रोल में 10% इथेनॉल सम्मिश्रण लक्ष्य को भी हमने 5 महीने पहले हासिल कर लिया है।

500 नए गोबर गैस प्लांट लगाने की घोषणा

इस बजट में 500 नए गोबर गैस प्लांट लगाने की घोषणा की गई है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार जैव ईंधन पर जोर दे रही है। इससे सभी निवेशकों को बड़े अवसर मिलेंगे। भारत में एग्री-वेस्ट की कोई कमी नहीं है। इसलिए एथनॉल प्लांट की स्थापना के मौके को किसी भी निवेशकों को नहीं छोड़ना चाहिए। भारत में गोबर से कुल 10 हजार मिलियन क्यूबिक मीटर बायोगैस के उत्पादन करने की क्षमता है। इसलिए गोबर धन योजना भारत की जैव ईंधन रणनीति का सबसे अहम हिस्सा है। पीएम ने कहा कि भारत की वाहन कबाड़ नीति हरित विकास रणनीति का अहम हिस्सा है। सरकार ने वाहन के कबाड़ को प्रोत्साहित करने के लिए इस बजट में 3 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे आने वाले समय में भारत व्हीकल स्क्रैपिंग का बड़ा मार्केट बनने जा रहा है।

Tags:    

Similar News