नोएडा: सोसायटी में महिला से मारपीट करने वाले 'भाजपा कार्यकर्ता' के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

सोसायटी के लोगों ने नॉएडा अथारिटी और राज्य सरकार की इस कार्रवाई पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। सोसायटी में रहने वालों में से एक व्यक्ति ने कहा कि बुलडोजर बाबा का बुलडोजर चला है, हमें बहुत खुशी है।;

Update: 2022-08-08 06:51 GMT

नोएडा (Noida) की एक हाउसिंग सोसाइटी में एक महिला से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने वाले तथाकथित बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता श्रीकांत त्यागी (BJP Worker Shrikant Tyagi) के घर पर जैसे ही तोड़फोड़ शुरू हो गई है। फरार नेता श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर (Bulldozer Action) चलाया गया है। बुलडोजर और हथौड़े से घर के मुख्य दरवाजे के बाहर के स्ट्रक्चर सहित बेसमेंट को भी तोड़ा गया है। यह कार्रवाई साल 2019 में दी गई एक शिकायत के आधार पर की गई है। 

सोसायटी के लोगों ने नॉएडा अथारिटी और राज्य सरकार की इस कार्रवाई पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। सोसायटी में रहने वालों में से एक व्यक्ति ने कहा कि बुलडोजर बाबा का बुलडोजर चला है, हमें बहुत खुशी है। साथ ही नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई से खुश सोसायटी में रहने वाली महिलाएं ताली बजाती नजर आईं और उन्होंने मिठाइयां भी बांटी।

एक निवासी ने कहा, हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की इस कार्रवाई से खुश हैं। हम श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण और रवैये से नाराज थे। बता दें कि आज नोएडा के सेक्टर 93 में ग्रैंड ओमेक्स के बाहर नोएडा पुलिस की टीमों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाया गया। जिसका वीडियो भी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किया गया।

गौरतलब है कि साल 2019 में अक्टूबर के महीने में सोसायटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण से श्रीकांत त्यागी के द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत की थी। लेकिन उस समय प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोसायटी का जायजा तो लिया था लेकिन कार्रवाई नहीं की थी। श्रीकांत त्यागी को दो हफ्तों के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी जारी किया गया था।

लेकिन प्राधिकरण में ऊंची पहचान होने के चलते, नोटिस को फ़ाइलों में दबा दिया था और अतिक्रमण पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी। आपको बता दें कि त्यागी ने ओमैक्स सोसाइटी में अपने घर के पीछे लगभग 200 यार्ड में अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करवा रखा था। जिस पर आज कार्रवाई की गई है। 

Tags:    

Similar News