Bulli Bai app case: बुली बाई एप का मुख्य आरोपी 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर, जानें कौन है
बुल्ली बाई एप (Bulli Bai app) को लेकर मचे हंगामे के बीच आखिरकार पुलिस ने मुख्य आरोपी विशाल कुमार को बांद्रा कोर्ट (Bandra Court) में पेश किया गया।;
सोशल मीडिया पर बुल्ली बाई एप (Bulli Bai app) को लेकर मचे हंगामे के बीच आखिरकार पुलिस ने मुख्य आरोपी विशाल कुमार को बांद्रा कोर्ट (Bandra Court) में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे 10 जनवरी तक यानी 6 दिनों की पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस एप को लेकर विशाल से पूछताछ करेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद इंजीनियरिंग के छात्र विशाल कुमार को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था। सोमवार को पुलिस ने 21 साल के इंजीनियरिंग के छात्र को बेंगलुरु से हिरासत में लिया था और मुंबई लेकर आई थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। विशाल ने सिर्फ एप डेवलपमेंट का काम किया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस एप का मास्टरमाइंड उत्तराखंड की एक महिला है। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। आईपी एड्रेस के जरिए ट्रेस कर हिरासत में लिया गया। बुल्ली बाई एप पर कई मुस्लिम महिलाओं के प्रोफाइल को बनाकर उसकी निलामी की जाती थी। ऐप के जरिए उन महिलाओं को निशाना बनाया गया जो राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर मुखर हैं। इसमें कई पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और वकील शामिल हैं। इस ऐप को गिफ्टहब प्लेटफॉर्म के जरिए होस्ट किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही एप को बंद कर दिया गया।
बुल्ली बाई से 6 महीने पहले सुल्ली डील एप आया था। जो इसी तरह के कंटेंट पर आधारित था। अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक महिला पत्रकार की शिकायत पर वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पत्रकार ने शिकायत ऑनलाइन दर्ज की थी और शिकायत की कॉपी को ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस एप को लेकर राजनीतिक गलियारों में जमकर विरोध हो रहा है। माना जा रहा है कि यह काम खालिस्तान संगठ के द्वारा किया जा रहा है।