Odisha Bus Accident: ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, 8 घायल
Odisha Bus Accident: ओडिशा के गंजम जिले के दिगपहांडी पुलिस सीमा के तहत खेमुंडी कॉलेज के निकट रविवार रात एक बस दुर्घटना हो गई है। इस हादसे में तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;
Odisha Bus Accident: ओडिशा से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। राज्य के गंजम जिले के दिगपहांडी पुलिस सीमा के तहत खेमुंडी कॉलेज के निकट बीती रात एक बस दुर्घटना हो गई है। इस हादसे में तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और इन सभी घायलों को आनन-फानन में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज बरहामपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया।
डीएम ने हादसे पर दी जानकारी
ओडिशा के बस हादसे पर गंजम के डीएम ज्योति परिदा ने कहा कि दो बसों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। साथ ही, उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यह कोशिश की जा रही है कि घायल लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना देर रात करीब एक बजे हुई जब बेरहामपुर से लौट रही एक निजी बस रायगड़ा जिले के गुडारी से विपरीत दिशा से आ रही राज्य संचालित ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम से टकरा गई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह आमने-सामने की टक्कर है। सभी मृतक और गंभीर रूप से घायल निजी बस में थे, और बेरहामपुर में एक विवाह समारोह में भाग लेने के बाद लौट रहे थे। दुर्घटना में शामिल दो बसों में से एक के चालक का इलाज चल रहा है, वहीं दूसरी बस के चालक की तलाश की जा रही है।
Also Read: UP Road Accident: यूपी के Sonbhadra में बड़ा सड़क हादसा, 50 फुट नीचे खाई में गिरी बस, 21 लोग घायल
सीएम नवीन पटनायक ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बस हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की और मृतकों के परिवार के सदस्यों के लिए 3-3 लाख रुपये की मुआवजा की राशि की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा