गोवालपारा में बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत और कई घायल
गोवालपारा जिले के धुपधारा इलाके में बस ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिरी।;
असम के गोवालपारा जिले में आज एक यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गोवालपारा जिले के धुपधारा इलाके में बस ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलने के पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।
Goalpara: Seven dead and many feared injured after the bus they were travelling in fell into a gorge in Dhupdhara area, today. #Assam pic.twitter.com/zw6XZjrRfd
— ANI (@ANI) February 4, 2020