By Election Result 2022: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट समेत 7 पर उपचुनाव के लिए मतगणना, जानें कहां-कहां हैं सीटें, जहां होना है उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना (Counting of votes for assembly elections in Gujarat and Himachal Pradesh) के साथ आज उपचुनाव के परिणाम (By Election Result) भी आ रहे हैं।;

Update: 2022-12-08 02:34 GMT

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना (Counting of votes for assembly elections in Gujarat and Himachal Pradesh) के साथ आज उपचुनाव के परिणाम (By Election Result) भी आ रहे हैं। गुजरात-हिमाचल समेत उपचुनाव पर मतगणना शुरू हो गई है। एक लोकसभा सीट और 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतगणना हो रही है। मैनपुरी लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश में रामपुर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर दोपहर तक परिणाम सामने आ जाएंगे।

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर फैसला आज

उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। जिसके रुझान कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजों पर भी सभी की नजरें हैं। विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो यहां खतौली में बीजेपी इस सीट पर राजकुमारी सैनी को उतार कर इस सीट पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है। खतौली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र था। वह विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं। जिन्हें 2013 के दंगों के एक मामले में एक जिला अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था और दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। रालोद ने यहां से मदन भैया को अपना उम्मीदवार बनाया है।

बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर मतगणना

वहीं रामपुर सदर सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी। रामपुर सदर में भाजपा ने आजम खान के करीबी आसिम राजा के खिलाफ पार्टी के पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर जिले में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित भानुप्रतापपुर सीट से उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मांधवी का पिछले महीने निधन हो गया था। कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मांधवी को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने यहां से ब्रह्मानंद नेताम को मैदान में उतारा है।

वहीं ओडिशा की बात करें तो बीजेडी विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण ओडिशा की पदमपुर सीट पर उपचुनाव हुआ था। पार्टी ने उपचुनाव में यहां से बिरहा की बड़ी बेटी वर्षा सिंह बरिहा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जदयू ने बिहार की कुढ़नी सीट से मनोज सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर जदयू के गठबंधन सहयोगी राजद विधायक अनिल कुमार सहनी के विधानसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिये जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है। राजस्थान में सरदारशहर सीट पर भी भाजपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों को उतारा है। 

Tags:    

Similar News