CAA Protest : आजाद मैदान में सुशांत सिंह बोले, इससे पहले हवा और गर्म हो जाए इसे बुझाना होगा, आदमखोरों से मुल्क बचाना होगा
CAA Protest : कैसे पता चलता कि आज का ये धुंआ कहर है। आग बुझी नहीं है अभी, इससे पहले हवा और गर्म हो जाए इसे बुझाना होगा। आदमखोरों से मुल्क बचाना होगा।;
मुंबई के आजाद मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और एनआरसी के खिलाफ एक विरोध रैली निकाली जा रही है। विरोध रैली में हिस्सा लेने के लिए अभिनेता सुशांत सिंह आजाद मैदान पहुंचे हैं।
आजाद मैदान में अभिनेता सुशांत सिंह विरोध रैली को एक कविता के माध्यम से संबोधित किया। अभिनेता सुशांत सिंह ने कहा कि क्या कह सकते हैं हवा में पहले ही इतना जहर है। कैसे पता चलता कि आज का ये धुंआ कहर है। आग बुझी नहीं है अभी, इससे पहले हवा और गर्म हो जाए इसे बुझाना होगा। आदमखोरों से मुल्क बचाना होगा।
Maharashtra: Actor Sushant Singh participates in a protest rally against Citizenship Amendment Act and National Register of Citizens at Azad Maidan in Mumbai. pic.twitter.com/H7G9VvRBLK
— ANI (@ANI) February 15, 2020