दिल्ली में जुमे की नमाज पर फिर ना हो पहले जैसा हंगामा, इन संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से पैनी नजर
दिल्ली में एक बार फिर से पुलिस ने हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बीच सुरक्षा व्यस्था पुख्ता कर दी है।;
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पुलिस ने हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बीच सुरक्षा व्यस्था पुख्ता कर दी है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीती दो बार से जुमे की नमाज के बाद दिल्ली में प्रदर्शन की खबरे सामने आई थी।
इसके बाद दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने तैयारी को लेकर बड़ा बयान दिया। रंधावा ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीम तैयार है। हमनें कुछ इलाकों में सुरक्षाबलों की कई कंपनियां तैनात कर दी हैं, वहीं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया से उड़ने वाली अफवाहों पर भी पेनी नजर है।
Security tightened at #Seelampur in Delhi, drones being used for security surveillance. pic.twitter.com/fhG6FhBPl1
— ANI (@ANI) December 27, 2019
जानकारी के लिए बता दें कि जुमे की नमाज को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बलो एवं अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियों को सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम, मुस्तफाबाद, जामिया नगर और ओखला में तैनात कर दिया गया है।
नागरिकता कानून के विरोध में पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमाम मस्जिद से जंतर मंतर के लिए निकले मार्च के दौरान दिल्ली गेट पर काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। वहीं उससे पहले सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में विरोध प्रदर्शन हुआ था। दिल्ली में संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App