CAA Protest Live: बीएसपी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, SC का केंद्र सरकार को नोटिस

नागरिता संशोधन एक्ट को वापस लेने के लिए लगातार विपक्षी दल मांग कर रहे हैं। इसी बीच नागरिकता कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 59 याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।;

Update: 2019-12-18 03:02 GMT

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर लगातार देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं विरोध प्रदर्शन और एक्ट को वापस लेने के लिए विपक्षी दल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। वहीं बीएसपी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात कर चुका है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में इस एक्ट के खिलाफ 59 याचिकाएं दायर की गई हैं। जिसको लेकर एससी ने नोटिस जारी कर दिया है।

नागरिकता संशोधन बिल लाइव अपडेट (CAA Protest Live update)

नागरिकता कानून को लेकर 59 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस 

जामिया हिंसा के आरोपी पूर्व विधायक आसिफ खान आज दोपहर 2 बजे करेंगे सरेंडर

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बीएसपी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात 


सीलमपुर और जाफराबाद में हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है।  

सीएए को लेकर बीएसपी पार्टी का एक डेलीगेशन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल रहा है। 

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जामिया विश्वविद्यालय में एक बार फिर प्रदर्शन होगा।

नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में मायावती के साथ बीएसपी संसदीय दल राष्ट्रपति से आज करेगा मुलाकात

नागरिकता कानून पर सुबह साढ़े 10 बजे सुबह राष्ट्रपति से मिलेंगी मायावती

सीएम ममता बनर्जी एनआरसी और सीएए के खिलाफ आज करेंगी रैली

जामिया हिंसा पर विश्वविद्याल प्रशासन ने एचआरडी मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

मायावती ने एक्ट को वापस लेने की मांग की

बसपा अध्यक्ष मायावती ने संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक झड़पों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं तब होती हैं जब सरकार अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए संविधान की अवहेलना करती रहेगी। उन्होंने केंद्र से देश और संविधान के हित में सीएए को वापस लेने के लिए कहा वरना इसका हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसी चीजें अक्सर तब होती हैं, जब सत्ता में सरकार अपने स्वार्थ के लिए समाज या समुदाय के एक वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव करती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News