पटना में सीएम नीतीश कुमार के लापता होने के लगे पोस्टर, विपक्ष ने कैब और एनआरसी पर साधा निशाना
नागरिकता संशोधन बिल (CAB) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर पटना शहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापता होने के पोस्टर लग गए हैं।;
नागरिकता संशोधन बिल (CAB) और नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) को लेकर पटना शहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापता होने के पोस्टर लग गए हैं।
एएनआई के मुताबिक, पोस्टर पर लिखा है कि गूंगा-बहरा और अंधा मुख्यमंत्री लापता लापता लापता। दूसरे पोस्टर पर लिखा है- कैब और एनआरसी पर मौन लापता मुख्यमंत्री, ध्यान से देखिए इस चेहरे को कई दिनों से ना दिखाई दिया ना सुनाई दिया, ढूंढने वाले का बिहार सदा आभारी रहेगा।
Bihar: 'Missing' posters of Chief Minister Nitish Kumar put up across the city in Patna. pic.twitter.com/IZcMu230Km
— ANI (@ANI) December 17, 2019
वहीं दूसरी तरफ कैब को लेकर जेडीयू पार्टी में भी सब ठीक नहीं चल रहा है। बीते दिनों सीएम नीतीश ने जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के इस्तीफे की पेशकश को ठुकरा दिया।
प्रशांत किशोर ने पहले नीतीश कुमार से मुलाकात की। उनकी मुलाकात प्रशांत किशोर की नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) के खिलाफ खुलकर बोलने पर हुई थी। जबकि उनकी पार्टी ने संसद के दोनों सदनों के माध्यम से विधेयक की मदद की है। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भी पार्टी में स्पष्ट मतभेद है।
प्रशांत किशोर ने बीते दिनों एक ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की थी। और नीतीश कुमार से राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन नहीं करने की अपील की थी। लेकिन पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में विधेयक का समर्थन किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App