Cancelled Trains: रेलवे ने की करीब 250 ट्रेन कैंसिल, सफर करने से पहले यहां चेक करें लिस्ट

भारतीय रेलवे की ओर से हर दिन प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है। जिसमें विभिन्न कारणों से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी दी जाती है। रेलवे ने रविवार यानी 18 दिसंबर 2022 के लिए अब तक 243 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।;

Update: 2022-12-17 06:48 GMT

Cancelled Trains: भारतीय रेल में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। लेकिन हर दिन किसी न किसी कारण के चलते यात्रा प्रभावित होती है, तो लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कोई समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाता, तो कोई घर...किसी की खास प्लानिंग फेल होती तो किसी के अरमान फेल होते हैं। इसी के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से हर दिन प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है। जिसमें विभिन्न कारणों से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी दी जाती है।

रेलवे द्वारा जारी की जाने वाली इस लिस्ट में विभिन्न राज्यों के रूट्स की अलग-अलग कारणों से रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी दी जाती है। हर दिन की तरह ही भारतीय रेलवे ने रविवार यानी 18 दिसंबर 2022 के लिए अब तक 243 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर शनिवार दोपहर तक किए गए अपडेट के मुताबिक, रेलवे ने 243 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल एवं शेड्यूल भी किया गया है। भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, 18 दिसंबर के लिए रेलवे द्वारा 32 ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया।

ऐसे चेक करें ट्रेन स्टेटस

अगर आप कल यानी 18 दिसंबर को रेल में सफर करने वाले हैं, तो आपको अपने घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस देख लेना बहुत जरूरी है। कहीं पता चले कि आप अपना बैग पैक कर स्टेशन पर पहुंच गए और आपकी ट्रेन रद्द कर दी गई है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों से संबंधित सभी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्‍ध कराता है। ताकि किसी भी यात्री को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यात्री अपनी ट्रेन का स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। रेलवे और IRCTC की वेबसाइट ट्रेन को कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्‍ध कराई जाती है। इसके साथ ही यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेन की अपडेट्स ले सकते हैं।  

ये ट्रेन हुईं रद्द

00109 SGLA-MFP PEXP SPL

 SANGOLA (SGLA) - MUZAFFARPUR JN (MFP)

01605 PTK-JMKR EXP SPL

 PATHANKOT (PTK) - JAWLMUKHI ROAD (JMKR)

01606 PTK-JMKR EXP SPL

 JAWLMUKHI ROAD (JMKR) - PATHANKOT (PTK)

01607 PTK-JDNX SPL

 PATHANKOT (PTK) - JOGINDER NAGAR (JDNX)

01608 BJPL-PTK EXP SPL

 BAIJNATHPAPROLA (BJPL) - PATHANKOT (PTK)

01609 PTK-BJPL XPRES SPL

 PATHANKOT (PTK) - BAIJNATHPAPROLA (BJPL)

01610 BJPL-PTK SPL

 BAIJNATHPAPROLA (BJPL) - PATHANKOT (PTK)

01620 SMQ-DLI EXP SPL

 SHAMLI (SMQL) - DELHI JN. (DLI)

पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Tags:    

Similar News