कैप्टन अमरिंदर सिंह आज औपचारिक रूप से छोड़ेंगे कांग्रेस- पार्टी में खलबली मची, जानें क्या हो सकता है पूर्व सीएम का अगला कदम
सियासी सूत्रों के अनुसार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जैसा दबदबा बनाना चाहते हैं।;
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस को औपचारिक रूप से छोड़ने की घोषणा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद पूर्व सीएम देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और मोदी सरकार के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने 4.5 साल के कार्यकाल में हुए कामों को रिपोर्ट कार्ड पेश कर सकते हैं। इसी बीच वे कांग्रेस और विरोधियों पर निशाना साध सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह आज ही नई पार्टी का ऐलान भी कर सकते हैं। इन सब में कैप्टन के सलाहकार सेवामुक्त लेफ्टिनेंट जनरल टीएस शेरगिल की अहम भूमिका होगी।
क्या चाहते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह
सियासी सूत्रों के अनुसार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जैसा दबदबा बनाना चाहते हैं। कैप्टन की नई पार्टी के नाम में कांग्रेस शब्द भी होने की उम्मीद है। कैप्टन अमरिंदर सिंह चाहते हैं कि वे पश्चिम बंगाल की तरह पंजाब में भी कांग्रेस के विकल्प के तौर पर नया संगठन खड़ा करें। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस से अलग होकर एक मजबूत संगठन खड़ा किया। कैप्टन भी यही करने का प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस के भीतर खलबली मची
चंडीगढ़ में आज कैप्टन अमरिंदर सिंह की होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही कांग्रेस के अंदर खलबली मची हुई है। कांग्रेस पार्टी कैप्टन अमिरिंदर सिंह के साथ कौन-कौन कांग्रेसी नेता जा सकता है इसकी टकटकी लगाए बैठी है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के सामने कैप्टन अमरिंदर सिंह का अगला सियासी दांव, पार्टी में बगावत और टूट रोकने की दोहरी चुनौती है। यही वजह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।