कैप्टन अमरिंदर सिंह पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।;
पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के सीएम की पीएम मोदी से मुलाक़ात के दौरान किसानों के प्रदर्शन पर चर्चा करने की संभावना है। बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पीएम मोदी से सामाजिक, आर्थिक और सुरक्षा प्रभावों का हवाला देते हुए नए कृषि कानूनों रद्द करने की मांग कर सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से किसानों के विरोध को हल करने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की थी। जानकारी के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने जानाकारी देते हुए बताया था कि अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से किसानों के गुस्से का फायदा विरोधी ताकतों को उठाने से रोकने के लिए कहा था।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अब पीएम मोदी से उनकी होने वाली मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही नाराजगी के बीच इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू को हाल ही में पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को यह बात रास नहीं आ रही है। इसको लेकर उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी।