Spicejet Airlines में 7.5 फीसदी हिस्सेदारी लेगी Carlyle Aviation Partners

एयरलाइन SpiceJet के शेयर में अब पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स 7.5 फीसदी हिस्सेदारी लेगी।;

Update: 2023-02-27 11:30 GMT

Spicejet Airlines: स्पाइसजेट एयरलाइंस को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है। सुविधा को देखते हुए ही यात्रियों को स्पाइसजेट से सफर करना काफी पसंद है। एयरलाइन SpiceJet के शेयर में अब पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स भी हिस्सा लेगी। एयरलाइन पार्टनर के बकाया 10 करोड़ डॉलर को इक्विटी शेयरों और अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर में पुनगर्ठित किया गया है।

एयरलाइंस कंपनी ने सोमवार 27 फरवरी को बयान जारी करते हुए कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स को 2.95 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर 48 रुपये प्रति शेयर के भाव से दिए गए हैं। इस लेनदेन के बाद कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स के पास स्पाइसजेट एयरलाइंस की 7.5 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी।

बता दें कि कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स कार्लाइल के 143 अरब डॉलर के वैश्विक ऋण मंच की वाणिज्यिक विमान निवेश एवं सेवा इकाई है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स द्वारा हमारे यात्री और कार्गो कारोबार में हिस्सेदारी के अधिग्रहण से स्पाइसजेट और स्पाइस एक्सप्रेस की व्यापक क्षमताओं का पता चलता है। वहीं, स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कार्लाइल की हमारे साथ भागीदारी से हमारा कारोबार और अधिक तरक्की करेगा। यह हमारे लिए बेहतर बदलाव है।

Tags:    

Similar News