Cash For Query Row: महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को किया तलब, पढ़ें आज मीटिंग में क्या कुछ हुआ

Cash For Query Row: लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने कैश फॉर क्वेरी मामले में अपनी पहली बैठक बुलाने के कुछ घंटों बाद तृणमूल नेता को समन जारी किया है और 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है।;

Update: 2023-10-26 11:15 GMT

Parliament Ethics Committee Meeting: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों को लेकर आज लोकसभा की एथिक्स कमेटी की मीटिंग हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कमेटी ने उन पर लगे आरोपों को गंभीर माना है। साथ ही, टीएमसी सांसद को उनके खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोप के संबंध में 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए बुलाया है।

लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने बीजेपी सांसद के बयान किए दर्ज

लोकसभा पैनल ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और शिकायतकर्ता निशिकांत दुबे व सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई का बयान भी दर्ज किया, जिन्होंने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ संसद में सवाल पूछने के बदले में रिश्वत ली थी। वहीं, कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि आईटी मंत्रालय और गृह मंत्रालय को टीएमसी सांसद की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए पत्र भेजा जाएगा।

बीजेपी सांसद और वकील ने क्या कहा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि एथिक्स कमेटी ने मुझसे सामान्य सवाल किए थे। उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कह सकता हूं कि सभी सांसद चिंतित हैं। जब वे मुझे अगली बार बुलाएंगे तो मैं आऊंगा। सवाल यह है कि क्या संसद की मर्यादा और गरिमा बनी रहेगी। दुबे ने कहा कि यह संसद की गरिमा का सवाल है। इस मामले में एथिक्स कमेटी मुझसे ज्यादा चिंतित है।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने कहा कि मैंने लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने सच्चाई बता दी है। कमेटी के सभी सदस्यों ने मुझसे सौहार्दपूर्ण ढंग से पूछताछ की। मुझसे जो भी पूछा गया, मैंने उसका सही से जवाब दे दिया था। 

Tags:    

Similar News