Chhota Rajan: 26 साल पुराने दत्ता सामंत मर्डर केस में गैंगस्टर छोटा राजन बरी, जानें कब होगा जेल से रिहा
Chhota Rajan: मुंबई (Mumbai) की एक विशेष सीबीआई (CBI) अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld Don) छोटा राजन (Chhota Rajan) को 1997 के यूनियन नेता दत्ता सामंत (Datta Samant) हत्या मामले बरी कर दिया।;
Chhota Rajan: मुंबई (Mumbai) की एक विशेष सीबीआई (CBI) अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld Don) छोटा राजन (Chhota Rajan) को 1997 के यूनियन नेता दत्ता सामंत (Datta Samant) हत्या मामले बरी कर दिया है। कोर्ट ने ठोस सबूतों की कमी के आधार पर ये फैसला सुनाया है। हालांकि, डॉन छोटा राजन के जल्द जेल से रिहा होने की संभावना नहीं है, उसके खिलाफ देश विभिन्न शहरों में कई मामलों में मुकदमा चल रहा है।
बता दें कि मुंबई में स्थित सीबीआई कोर्ट ने आज शुक्रवार को गैंगस्टर छोटा राजन को रिहा कर दिया। विशेष सीबीआई जस्टिस ए.एम. पाटिल ने प्रमाणिक सबूतों की कमी के चलते छोटा राजन को सभी आरोपों से बरी किया है। 16 जनवरी, 1997 को डॉ. दत्ता सामंत पवई से घाटकोपर के पंतनगर जा रहे थे। इस दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। इसको लेकर उनके ड्राइवर ने शिकायत की थी। जिसके बाद साकीनाका पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया।
वहीं, सीबीआई ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को अक्टूबर 2015 में इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार किया था। छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उसके खिलाफ दर्ज सभी केस अपने हाथ में लिए थे। इसके बाद सीबीआई ने दत्ता सामंत मर्डर केस में राजन पर मुकदमा चलाया था, जिसमें आज सीबीआई की विशेष अदालत ने छोटा राजन को बरी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- NCB को मिली बड़ी कामयाबी, दाउद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार