Fodder Scam Case: लालू यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, चारा घोटाले में सीबीआई ने SC का किया रूख
Fodder Scam Case: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। सीबीआई ने चारा घोटाला मामले में उनकी जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट मामले पर 25 अगस्त को सुनवाई करेगा।;
Fodder Scam Case: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें में इजाफा हो सकता है। सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सीबीआई ने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है। हालांकि, कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए 25 अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दिया है।
लालू यादव जमानत पर बाहर
जांच एजेंसी ने मामले में यादव को जमानत देने के झारखंड हाई कोर्ट के 22 अप्रैल, 2022 के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। सीबीआई चाहती है कि राजद अध्यक्ष की जमानत रद्द हो। 74 वर्षीय यादव चारा घोटाला के अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद खराब तबीयत की वजह से फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
कोर्ट ने ठहराया था दोषी
डोरंडा कोषागार द्वारा 139 करोड़ रुपये से अधिक के गबन से जुड़े पांचवें चारा घोटाला मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को पांच साल जेल की सजा सुनाई और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यादव को पिछले साल 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया था। 21 फरवरी को चारा घोटाला मामले में उन्हें पांच साल कैद की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। डोरंडा कोषागार मामले में 99 आरोपियों में से 24 को रिहा कर दिया गया, जबकि 46 आरोपियों को पिछले हफ्ते ही तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई है।