बंगाल चुनाव 2021: कोल तस्करी मामले में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने भेजा समन
सीबीआई की टीम ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित घर पर पहुंची। उन्हें कथित कोयला तस्करी मामले में अपनी जांच में शामिल होने के लिए सम्मन दिया।;
बंगाल चुनाव के बीच टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोल तस्वकरी मामले में समन जारी कर दिया है। चुनाव के बीच सीबीआई ने ये नोटिस जारी किया है।
सीबीआई की टीम ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित घर पर पहुंची। उन्हें कथित कोयला तस्करी मामले में अपनी जांच में शामिल होने के लिए सम्मन दिया। पहली बार है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अभिषेक बनर्जी को कोयला तस्करी मामले में तलब किया है। जिसमें जांच एजेंसी ने हाल ही में बंगाल के कई इलाकों में छापेमारी की थी।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई अधिकारी ने कोलकाता में टीएमसी सांसद के आवास पर कोयला घोटाला मामले में नोटिस दिया और तारीख पर हाजिर होने के लिए कहा। बता दें कि अभिषेक बनर्जी दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर से सांसद हैं। अभी हाल ही में होने वाले अप्रैल-मई के विधानसभा चुनाव से पहले ये समन जारी होना। उनकी मुसीबतों बढ़ सकती हैं।
अभी हाल ही में अमित शाह ने दूसरी बार बंगाल का दौरान किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पर जनता के कल्याण के बजाय केवल भतीजे के कल्याण के लिए काम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ टीएमसी का एजेंडा भतीजे को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाना है।