Odisha Train Accident: CBI करेगी बालासोर रेल हादसे की जांच, रेलवे ने की सिफारिश

ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) की जांच के लिए सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बालासोर (Balasore) ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाएगी।;

Update: 2023-06-04 13:34 GMT

Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाएगी। बता दें कि इस हादसे के बाद विपक्ष लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि इस हादसे के लिए भी रेल मंत्री भी जिम्मेदार हैं, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिनमें मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसी कारण से अश्विनी वैष्णव से भी इस्तीफे की मांग की जा रही है। इस बीच अश्विनी वैष्णव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है।

ये मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा

बता दें कि साल 1956 में तत्कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) ने तमिलनाडु में अरियालुर रेल हादसे के बाद नैतिक जिम्मेदारी ली थी और इस्तीफा दे दिया था। इस हादसे में 142 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। शास्त्री जी के इस्तीफे के बाद पीएम जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने उनकी तारीफ भी की थी। इसके साथ ही बिहार के वर्तमान सीएम नीतीश कुमार ने भी वर्ष 1999 में असम गैसल ट्रेन दुर्घटना होने के बाद रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस हादसे में 290 लोगों की जान चली गई थी।

इसके अलावा ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने साल 2000 में रेल मंत्री रहते हुए दो ट्रेन हादसों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, तत्कालीन पीएम अटल बिहार वाजपेयी ने उनका इस्तीफे को नामंजूर कर दिया था। फिर साल 2016 में, सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने 23 अगस्त, 2017 को रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। उनके कार्यकाल के दौरान दो ट्रेन कैफियत एक्सप्रेस और पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की नैतिक जिम्मेदारी ली थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें रूकने के लिए कहा था, लेकिन प्रभु ने अगले महीने ही पद छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें...Odisha Train Accident: रेल हादसों के बाद शास्त्री-नीतीश समेत इन मंत्रियों ने छोड़ा था पद, देखें

Tags:    

Similar News