CBSE 10th Result 2019 : पांच साल से गिरते रिजल्ट पर लगा ब्रेक, डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें के टिप्स
सीबीएसई ने 10वीं के रिजल्ट जारी करने के साथ ही काउंसलिंग के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया। जिन विद्यार्थियों को रिजल्ट संबंधी सवाल पूछने हैं वे 1800118004 पर फोन करके सीबीएसई के प्रशिक्षित स्टाफ से पूछ सकते हैं। यह हेल्पलाइन अगले 10 दिन यानी 16 मई तक सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक खुली रहेगी।;
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Central Board of Secondary Education (CBSE) ने सोमवार को 10वीं (cbse 10th result) का रिजल्ट घोषित कर दिया। केरल की भावना एन शिवदास ने 500 में 499 अंक हासिल करके पूरे देश में टॉप किया है। खास बात यह है कि इतने ही नंबर 13 और छात्रों को मिला है जिनमें 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं।
इस साल कुल 18 लाख छात्रों ने 10वीं (cbse 10th result) की परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 91.1 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। त्रिवेंद्रम में में सबसे ज्यादा 99.85 छात्र उत्तीर्ण हुए, चेन्नई में 99 प्रतिशत व अजमेर में 95.89 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
Total pass percentage in CBSE Class-10th Exams is 91.1 %; Trivandrum (99.85%), Chennai (99%), Ajmer (95.89%) are top three regions. pic.twitter.com/JBpHZGF0q1
— ANI (@ANI) May 6, 2019
पिछले पांच साल से सीबीएसई का रिजल्ट लगातार गिरता रहा है। 2014 में 98.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए 2015 में 97.53 प्रतिशत, और 2016 में 96.21 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। 2017 में 93.06 प्रतिशत पास हुए तो 2018 में पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट में 7 प्रतिशत की गिरावट आई और पास बच्चों का प्रतिशत 86 पर आ गया। इस साल पिछले 5 साल से गिरते रिजल्ट पर ब्रेक लगी है।
सीबीएसई ने इस साल नतीजे जारी करने में पिछले वर्ष के मुकाबले तेजी दिखाई है। इस साल परीक्षा खत्म होने के 38 दिन बाद ही परिणाम जारी कर दिए जबकि पिछले वर्ष नतीजे जारी करने में 55 दिन लग गए थे।
सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही काउंसलिंग के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया। जिन विद्यार्थियों को रिजल्ट संबंधी सवाल पूछने हैं वे 1800118004 पर फोन करके सीबीएसई के प्रशिक्षित स्टाफ से पूछ सकते हैं। यह हेल्पलाइन अगले 10 दिन यानी 16 मई तक सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक खुली रहेगी।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं (CBSE 10th Result 2019) की मार्कशीट को डिजिटल लॉकर में भी उपलब्ध करवाएगा। 2016 से शुरू हुई ये सुविधा विद्यार्थियों को काफी लाभ पहुंचा रही है। छात्र https://digilocker.gov.in पर 'परिणाम मंजूषा' सुविधा पर क्लिक करके अपनी डिजिटल मार्कशीट देख सकेंगे और शेयर भी कर सकेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App