CBSE 10th Result 2022 Topper: 10वीं और 12वीं में उत्तर प्रदेश की दो छात्राओं ने किया टॉप, शामली की दिया नामदेव रहीं टॉपर

10वीं क्लास की टॉपर दिया नामदेव की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इस बार 10वीं में बाजीमारी है। खास बात यह है कि इस बार उत्तर प्रदेश से ही 12वीं और 10वीं के टू टॉपर छात्राएं शामिल हैं।;

Update: 2022-07-22 09:50 GMT

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं क्लास (10th and 12th class) के छात्रों का इंतजार शुक्रवार को परिणाम आने के बाद खत्म हो गया। पहले सीबीएसई ने 12वीं क्लास और फिर उसके बाद 10वीं का परिणाम घोषित किया। यहां हम 10वीं क्लास की टॉपर दिया नामदेव की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इस बार 10वीं में बाजीमारी है। खास बात यह है कि इस बार उत्तर प्रदेश से ही 12वीं और 10वीं के टू टॉपर छात्राएं शामिल हैं।

इस बार इतने फीसदी रहा परिणाम

बोर्ड ने आज क्लास 10वीं के टर्म 2 के परिणाम घोषित कर दिए। सभी छात्र 10वीं क्लास के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in and cbse.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। इस बार 10वीं क्लास का रिजल्ट 94.4 फीसदी रहा है। इस बार 10वीं क्लास में 21,09,208 छात्रों ने एग्जाम दिया था। जिसमें से 19,76,668 छात्र पास हुए हैं। इस साल 10वीं क्लास का परिणाम 94.40 फीसदी रहा है। इस बार लड़कियों ने छात्रों के मुकाबले 1.41 फीसदी अच्छा प्रदर्शन किया है। छात्राओं का स्कोर 95.21 फीसदी रहा है और छात्रों का स्कोर 93.80 फीसदी रहा है। एक फीसदी से थोड़ा सा कम रहा है। जबकि थर्ड जेंडर वर्ग में 90 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

उत्तर प्रदेश की बेटी दिया रहीं टॉपर

10वीं के बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाली उत्तर प्रदेश के शामली से हैं और नाम है दिया नामदेव (Diya Namdev)। दिया का परिणाम 500 में से 500 अंक हासिल करने का है। दिया शामली जिले में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। सीबीएसई 10वीं के नतीजों में पहली बार दो-टर्म की परीक्षाओं के आधार पर पिछले साल की तुलना में गिरावट देखी गई है।

हालांकि, परिणाम पूर्व-महामारी स्तर से बेहतर हैं। ज्यादातर क्लास ऑनलाइन होने के बावजूद छात्रों ने उच्च उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है। परीक्षा देने वाले 94.40 फीसदी छात्र इसे पास कर पाए हैं। जबकि 10वीं क्लास में 21,09,208 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें 19,76,668 ने इसे पास किया है। पास प्रतिशत पिछले साल के 99.04 फीसदी से कम है। पिछले साल सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की थी और परिणाम पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए गए थे। इस साल कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने वाले बच्चों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 10वीं पास करने के लिए 1,07,689 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। 

Tags:    

Similar News