CBSE ने एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र शुरू करने की दी सलाह, इन गाइडलाइन का करना होगा पालन
सीबीएसई ने कहा कि ने कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं आयोजित करें।;
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र शुरू करने की सलाह दे दी है। साथ ही कहा है कि सभी राज्यों के स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई ने कहा कि ने कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं आयोजित करें। बोर्ड ने यह भी सिफारिश की है कि नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो।
सीबीएसई ने कहा कि एक अंतराल के बाद परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है ऐसे में सभी स्कूलों को अपने राज्य की कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। जिस भी राज्य में आप रहते हैं, चाहे आप दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश या फिर छत्तीसगढ़ जैसा राज्य में क्यों न रहते हों।
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल ही मार्च में स्कूलों को बंद कर दिया गया था। देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। जिसके बाद ऑनलाइन क्लास चलाने का एक चलन चला। लेकिन पिछले साल जून से प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम कर दिया गया। और अक्टूबर 2020 के बाद से कुछ राज्यों में स्कूलों आंशिक रूप से खोल दिया गया।