Covid subvariant JN 1: कोरोना का बढ़ा खतरा, COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी के बाद केंद्र अलर्ट, जारी की एडवाइजरी
Corona New Variant: केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है।;
Corona New Variant: कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ाने वाला है। केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 (Covid sub variant JN.1) का पहला मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, केरल में 79 वर्षीय महिला के नमूने की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया। वहीं, महिला पहले भी कोविड-19 से उबर चुकी है। अब इसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की है।
केंद्र सरकार ने आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए राज्यों को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने को कहा है। इसके साथ ही एडवाइजरी में राज्यों को नियमित आधार पर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर सांस लेने में दिक्कत वाली बीमारी के मामलों की निगरानी और रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। इसके अलावा राज्यों को स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म में विवरण अपडेट करने और सभी जिलों में पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के वर्तमान में 90 प्रतिशत से अधिक मामले गंभीर नहीं हैं। ऐसे में कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे अपने घर में ही क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। इससे पहले, सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में कोरोना का नया सब वेरिएंट जेएन.1 संक्रमण का पता चला था। यह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी है और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी।
हालांकि, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में पहला मामला आने के बाद यहां मामलों में वृद्धि नहीं हुई है। भारत में जेएन.1 वेरिएंट का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है। वहीं, कोविड-19 के सब वेरिएंट जेएन.1 की पहचान पहली बार लक्जमबर्ग में की गई थी। कई देशों फैला यह संक्रमण पिरोलो स्वरूप (बीए.2.86) से संबंधित है।
यह भी पढ़ें :- Corona New Variant: WHO ने Covid 19 के नए वैरिएंट को लेकर देशों को किया अलर्ट