केरल में निपाह वायरस से 12 वर्षीय बच्चे की मौत: भारत सरकार

भारत सरकार ने बताया कि केरल के कोझीकोड ज़िले (Kozhikode district ) में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है।;

Update: 2021-09-05 04:11 GMT

केरल (Kerala) वर्तमान समय में कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे अधिक प्रभावित है। लेकिन इसी बीच केरल से चिंताजनक खबर सामने आई है। राज्य में निपाह वायरस (Nipah virus) से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। समाचार एजेंस एएनआई के हवाले से भारत सरकार ने बताया कि केरल के कोझीकोड ज़िले (Kozhikode district ) में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है। केंद्र सरकार (Central Government) ने तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी NCD) की एक टीम को राज्य में भेजा है। 

आगे कहा कि केरल के कोझीकोड (Kozhikode ) ज़िले में 3 सितंबर को निपाह वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया था, जिसमें 12 वर्षीय एक बच्चे में इंसेफेलाइटिस और मायोकार्डिटिस (encephalitis and myocarditis) के लक्षण पाए गए थे। लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज सुबह उसका निधन हो गया।

सावधानी बरतने की जरूरत है

वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George) ने कहा कि हमने स्थिति को संभालने के लिए टीमों का गठन किया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग (Contact Tracing) और अन्य उपाय हमने पहले ही शुरू कर दिए गए हैं। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।

केरल में कोरोना वायरस की स्थिति

केरल में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कमी नहीं देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना वायरस के 29282 नये केस सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 142 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है।

* कुल संक्रमित- 41,81,137

* कुल ठीक होने वालों की संख्या- 39,09,096

* कुल एक्टिव केस- 2,50,097

* कुल मृतक- 21,422 

Tags:    

Similar News