CG-MP Mausam ki Jankari: अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ओले गिरने की संभावना, यहां जानें मौसम का अपडेट
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरेंगे।;
कहते हैं बदलता मौसम बीमारियों का होता है। ऐसे में देश में एक तरफ जहां लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश (Chhattisgarh and Madhya Pradesh Weather) को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग ने ओले गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। बारिश से प्रदेश की जनता की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरेंगे। वहीं अगले दो दिनों के अंदर झारखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके अलाव पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश होगी। यहां 40 किलोमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से तेज हवाएं चलेंगी।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत में गर्मी का हिसाब बढ़ रहा है। उत्तर भारत, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में हीट वेव चलने की संभावना है। 14 अप्रैल से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसके चलते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। राजस्थान में अलग-थलग स्थानों पर आंधी-तूफान की भी संभावना है। अगर दिल्ली राज्य की बात करें तो 14 से लेकर 17 अप्रैल तक मौसम रंग बदलेगा लेकिन 17 के बाद गरज के साथ बारिश हो सकती है। राजधानी में 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।